नशे में धुत स्कार्पियों सवार ने तीन कारों में मारी जबरदस्त टक्कर, चार लोग घायल

शहर के कामर्शियल हब सेक्टर 18 में शराब के नशे में धुत स्कार्पियो सवार युवक ने तीन कारों में टक्कर मार दी। घटना शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है।


बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोग घायल हैं, जिसमें एक रिक्शा चालक है। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, लोगों ने आरोपित स्कार्पियो सवार को पकड़ लिया है। कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस के अनुसार पकड़ा गया स्कार्पियो सवार नधे में धुत है।