खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में चल रही चार देशों की अंडर-19 सीरीज जीत ली है। गुरुवार को डरबन में हुए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 69 रन से हराया। भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 115 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली जबकि बाएं हाथ के स्पिनर ने अथर्व ने 4 विकेट लिए। जुरेल मैन ऑफ द मैच रहे।
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए थे। जीत के लिए मिले टारगेट को पूरा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 43.1 ओवर में 190 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उसकी तरफ से जे लीस(52), जेए बर्ड (39) रन बनाए। वहीं भारत के लिए अर्थव 4 विकेट के अलावा रवि बिश्नोई(2) और आकाश सिंह, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और सिद्धेश वीर 1-1 विकेट लिया।
भारत ने 13 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 13 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान प्रियम गर्ग(2), यशस्वी जायसवाल(0) और दिव्यांश सक्सेना(6) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जुरेल और ठाकुर ने चौथे विकेट के लिए 164 रन जोड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ठाकुर 70 रन बनाकर आउट हुए। उस वक्त टीम का स्कोर 177 रन था। हालांकि, जुरेल ने एक छोर संभाले रखा और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
सिद्धेश ने 37 गेंद पर 48 रन बनाए
इसी दौरान उन्होंने अपने सौ रन भी पूरे किए। 215 रन के स्कोर पर वे भी आउट हो गए। उन्होंने 101 रन बनाए। सिद्धेश वीर ने आखिरी कुछ ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए भारत का स्कोर 259 पर पहुंचाया। वीर ने 37 गेंद पर 48 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 19 रन देकर तीन विकेट लिए।
चार देशों की इस सीरीज में भारत-दक्षिण अफ्रीका के अलावा जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की टीमें की अंडर-19 टीमें शामिल थीं। भारत ने सीरीज में खेले तीनों मैच जीते।